अब ग्रामीणों के घर के समीप ही मिलेगी बैं‍किंग सहित कई सेवाएं

झारखंड
Spread the love

  • 107 सखी मंडल के बीच बायोमैट्रिक डिवाइस का सीएससी ने किया वितरण

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। अब ग्रामीणों को घर के पास ही बैंकिंग सहित कई अन्‍य सेवाएं मिलेगी। गिरि‍डीह जि‍ले में सखी मंडल के 107 सदस्यों का पंजीकरण के बाद मुफ्त में बायोमैट्रिक डिवाइस वितरण किया गया। सीएससी जिला प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा कि अब महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं बैंकिंग संबंधी लेन-देन आसानी से कर सकती है।

जिला प्रबंधक ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी सखी मंडल ईमानदारी पूर्वक कार्य को करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सेवा प्रदान करेंगी। सभी पंचायत के विभिन्न गांवों तक बैंकिंग संबंधित सेवाएं पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। इसीलिए सरकार की एमईआइटी की ओर से इन्हें कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रूपेश ने कहा कि सरकार की यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी उपयोगी है। सीएससी के माध्यम से गांव-गांव में महिलाएं बैंकिंग फाइनेंस पेंशन सेवा, आधार सेवा, कौशल विकास, बिजली बिल भुगतान, रेलवे टिकट, स्वास्थ्य सेवाएं दे सकती हैं। इससे ग्रामीणों को भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की अर्चना कुमारी, रमेश कुमार सहित सखी मंडल की सदस्‍य भी मौजूद थे।