मुजफ्फरपुर ब्लास्ट में खुला मर्डर का राज, जानें पूरा मामला

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में शनिवार की रात किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ था।

यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस काम में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम राधा है। उसने अपने फ्लैट में प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया।

शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसलिए खिड़की और दरवाजे में कपड़े ठूंस दिए। हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी। पुलिस का कहना है कि बेहोशी की हालत में राकेश की हत्या की गई होगी। उसे पहले कोई नशा पिलाया गया होगा। वह बेहोश हो गया, तब उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई होगी। पुलिस ने राकेश के भाई दिनेश सहनी के बयान पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है। इसमें राकेश की पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, साली कृष्णा देवी और साढ़ू विकास को नामजद किया गया है।

दिनेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 दिन से घर से लापता थे। दिनेश की पत्नी राकेश को खोजते हुए बालूघाट वाले कमरे पर पहुंची। यहां राकेश की पत्नी राधा ने बातों में उलझाकर दिनेश की पत्नी को लौटा दिया।