- सांसद के साथ टीम ने घाटशिला के फुलडूंगरी, बहरागोड़ा के कालियाडींगा, मोटल चौक और सासन गाम्हारिया चौक का किया निरीक्षण
जमशेदपुर। घाटशिला के फुलडूंगरी और बहरागोड़ा के कालियाडींगा चौक के समीप आये दिन दुर्घटना होती है। इसमें लोगों की जान चली जाती है। स्थानीय लोगों ने इससे सांसद विद्युत वरण महतो को अवगत कराया था। इसे देखते हुए सांसद ने मानसून सत्र में केंद्रीय पथ एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। यहां फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखी थी। सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए एनएचएआई के पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया था।
इसके आलोक में मंगलवार को एनएचएआई की एक टीम ने सांसद विद्युत वरण महतो के साथ घाटशिला का फुलडूंगरी बहरागोड़ा का कालियाडींगा, मोटल चौक और सासन गाम्हारिया चौक का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद एनएचएआई की टीम ने इन जगहों पर सड़क निर्माण में हुई तकनीकी गलतियों को स्वीकार किया। टीम के सदस्यों ने कहा फुलडूंगरी और कालियाडींगा के लिए फ्लाईओवर, मोटल चौक के अंडरपास और सासन गाम्हारिया में डाइवर्सन निर्माण के लिए फिर से केंद्रीय पथ एवं परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
एनएचएआई की टीम में रिजनल डाइरेक्टर आदित्य प्रकाश, स्थानीय प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएस कपूर शामिल थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, चंडी चरण साव और दिनेश साव, भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, पप्पू सिंह, दिलीप साव, पर्वत पाल, मिंटू नायक, दीपेन मान्ना, तापस साव, गोपाल साव, अभिजीत बाग, पिकलू घोष, श्रीकांत सिट, कमल आचार्य, चंदन सिट, संजय प्रहराज, तपन पैड़ा, विश्वजीत राणा, अजीत देहुरी, जगन्नाथ नाएक, श्याम सुंदर पाल, हलधर सिट, समीर जेना, चेम्पू घोष, राकेश पात्र, नारायण राणा, अनुजीत जाना, श्याम दे, संजय राउत , झुमरा सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।