बड़ी खबर राजधानी रांची से है। झारखंड विधानसभा घेराव करने के दौरान हुए उपद्रव और लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने रांची के सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा समेत 28 नामजद और एक हजार से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीओ की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विधानसभा का घेराव करने जा रही उग्र भीड़ ने जगन्नाथपुर चौक स्थित बैरिकेडिंग के समीप रैप के हवलदार मंगल उरांव का हथियार छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटा के दौरान हथियार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से हथियार बचाया जा सका।
आरोप लगाया गया है कि उग्र भीड़ को जब विधानसभा जाने से रोका गया, तो उसने हटिया एएसपी विनित कुमार, डीएसपी यशोधरा समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। सभी पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में इलाज कराया गया।