अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्‍ध हालात में मौत

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्‍ध हालात में सोमवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रयागराज में उनकी मौत हुई है।

सूत्रों के अनुसार उनका शव खंबे से लटका हुआ मिला है। जिसके बाद पुलिस उनकी मौत को लेकर जांच कर रही है। बाघंबरी मठ में ही उनका शव मिला है।उल्लेखनीय है कि उनकी मौके साथ ही अखाड़ा परिषद के अंदर मतभेद की खबरें एक बार फिर उठ रही हैं। महंत नरेंद्र गिरी का कमरा अंदर से बंद मिला था जिसके बाद शक होने पर उसे खोला गया तो अंदर महंत नरेंद्र गिरी का शव खंबे से लटका हुआ मिला। हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी ने आत्महत्या की है।

हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनकी मौत का कारण आत्महत्या है या कुछ और।खबर के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और किसी को भी बारंबरी मठ में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है। फारेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।