मधेपुरा। मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित गोपाली टोला के तिलकोड़ा वार्ड नंबर 12 की एक महादलित महिला को डायन कह कर उसे प्रताड़ित करने और मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत पर आठ लोगों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि गोपाली टोला के ही तिलकोड़ा वार्ड नंबर 12 में प्रकाश ऋषि देव की पत्नी रेखा देवी की किसी कारणवश मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी की एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन मैला भी पिला दिया। पीड़ित महिला कुंदन देवी एवं उसके परिजनों ने खुद को निर्दोष बताते हुए उन लोगों के हाथ भी जोड़े। इसके बावजूद उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। प्रकाश ऋषि देव के परिजनों ने पीड़िता से कहा कि वह मृत रेखा देवी को जिंदा करे वरना जान से मार देंगे।
स्थानीय लोगों की पहल पर किसी तरह महिला को बचाया गया। उसके बाद मुरलीगंज थाने में पीड़िता ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापामारी और कार्रवाई कर रही है।