जेएनएसी ने जब्त किया 50 हजार का पान मसाला, ऑफिस में ही किया नष्ट

अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में गुटका बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 50 हजार रुपये मूल्य का रजनीगंधा पान मसाला और तुलसी जब्त किया है।

इन्हें जेएनएसी कार्यालय में लाया गया और वहीं नष्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बरामद गुटका को बस से जमशेदपुर लाया गया था और उतारने के बाद टेंपो से ले जाया जा रहा था। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने चेतावनी दी है कि गुटका के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

विशेष पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इस प्रकार का व्यवसाय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये।