
ब्रेकिंग खबर यह है कि झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार पर न्यायालय की अवमानना का केस चलेगा। झारखंड हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है। दोनों को कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जानकारी हो कि मंगलवार को दोनों के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली थी। दरअसल, साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में प्रार्थी देवानंद उरांव की ओर से अदालत में महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता के खिलाफ अवमानना का केस चलाने के लिए आइए (इंटरलोकेटरी एप्लीकेशन) दाखिल की गई थी। आवेदन में कहा गया है कि पिछली सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार का व्यवहार अदालत की मर्यादा के प्रतिकूल था। इसलिए इनके खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाना चाहिए।