रांची। अभी-अभी खबर आ रही है कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 30 सितंबर यानी गुरुवार को होगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन सभागार में शाम चार बजे से प्रारंभ होगी।
बैठक में नियोजन नीति, राजधानी के कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के रिवाइज इस्टीमेट की स्वीकृति, मंत्रियों के बंगला निर्माण सहित अन्य सड़क-पुल निर्माण को स्वीकृति दी जा सकती है। बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गये हैं। कहा गया है कि ससमय अपना प्रस्ताव भेज दें।