बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 हजार रुपये घूस लेते दारोगा गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा सदरे आलम को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुये रंगे हाथ दबोच लिया।

उसे गिरफ्तार कर निगरानी कार्यालय में लाया गया। वह केस में से नाम हटाने के लिए अहियापुर सिपाहपुर की महिला तब्बसुम आरा से रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान थाना से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय दुकान से निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी। इस पर एक टीम बनाई गई थी। टीम ने रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच की, तो मामला सत्य पाया।

इसके बाद गुरुवार को सादे लिबास में 12 सदस्यीय टीम के साथ धावा बोला गया। दारोगा ने एक चाय दुकान में महिला को पैसा लेकर बुलाया था। जैसे ही उसने रुपये हाथ में लिए, तभी टीम ने उसे दबोच लिया। निगरानी के हत्थे चढ़ा दारोगा रुपये वाला बंडल फेंककर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया।

दारोगा सदरे आलम बगहा जिला के नारहा घोड़ासहन का रहने वाला है। वह 2009 बैच का दारोगा है। मार्च 2020 में अहियापुर थाना में तैनात था। बता दें कि उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें अक्सर मिलती रहती थीं।