रांची। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने लोगों की जीवन शैली को पूरी तरह से प्रभावित कर उन्हें घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। आज विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थाएं अपनी सेवाओं को डिजीटलाइज कर ग्राहकों को उनके डोर-स्टेप तक सुविधाएं पहुंचा रही हैं I आस्था पर भारी पड़ती महामारी को देखते हुए डाक विभाग प्रसादम योजना चला रहा है। इसके तहत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के प्रसाद/चढ़ावे को श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इसमें तिरुमाला मंदिर केरल, हनुमान गढ़ी अयोध्या, बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर आदि शामिल है। डाक विभाग यह सेवा देश में 57 जगहों पर उपलब्ध करा रहा है l
इस योजना के तहत झारखंड के रजरप्पा मंदिर के प्रसाद को मनी आर्डर भेज कर पार्सल द्वारा मंगाने के लिए हजारीबाग डाक प्रमंडल द्वारा मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति, रामगढ़ के साथ समझौता किया है। इसके अनुसार देश भर में कोई भी श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका के प्रसाद को मंगा सकता है। उप डाकपाल गोला उपडाकघर के पदनाम पर 251 रुपये (200 ग्राम पैक के लिए) और 501 रुपये (500 ग्राम पैक के लिये ) का मनीआर्डर भेज कर इसे प्राप्त कर सकते हैंI
प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका का फोटो, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा एवं चूड़ा श्रद्धालुओं को मिलेगा। मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा।
इस सेवा का शुभारंभ मर्विन अलेक्जेंडर, सदस्य (कार्मिक), डाक सेवा बोर्ड, डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा कर्नल जलेश्वर कहंर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड, संजीव रंजन, पोस्टमास्टर जनरल (डाक व व्यवसाय विकास) झारखंड और सत्यकाम, निदेशक डाक सेवाएं झारखंड की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर गोला उप डाकघर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त प्रसादम को दो ग्राहकों को वितरित भी किया गया l इस कार्यक्रम में मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव शुभाशीष पंडा, सदस्य एवं वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा, रूपक कु सिन्हा, अधीक्षक डाकघर, हजारीबाग मंडल एवं परिमंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।