राजधानी पटना में नकली दारोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में ऐसे खुली पोल

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना पुलिस ने मंगलवार को नकली दारोगा पकड़ा है। खुद को बेगूसराय के टाउन थाना का दारोगा बताकर सिविल कोर्ट की सुरक्षा को चकमा दे रहा था। पुलिस की पूछताछ में पोल खुल गई और नकली दारोगा गिरफ्त में आ गया।

पकड़ा गया आरोपित बिपिन कुमार खगड़िया के सैदपुर मानसी का रहने वाला है। वह पटना सिविल कोर्ट में खाकी टीशर्ट और फोर्स वाली पैंट पहनकर आया था। बताया जा रहा है कि उसका भाई पोस्को एक्ट में गर्दनीबाग थाना से जेल गया है। वह उससे मिलने के लिए नकली दारोगा बना था। कोर्ट में वह खुद को बेगूसराय के टाउन थाना का दारोगा बताकर सुरक्षा को तोड़ रहा था। इस पर कोर्ट में तैनात सुरक्षा जवानों को शक हुआ और उन्होंने पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ में जो जानकारी मिली उसे सुनकर कोर्ट की सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स भी सन्न रह गई।

बताया जा रहा है कि बिपिन कुमार पहले भी जेल जा चुका है। वह धोखाधड़ी में पहले भी पकड़ा गया है। आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ाई गई थी और इसी सख्ती से नकली दारोगा पकड़ा गया है।