
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बीवी के साथ मारपीट के बाद तीन बार तलाक बोलकर बच्चों सहित घर से निकालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुरालियों ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पीड़िता की बंद कमरे में पिटाई की है।
पीड़िता की तहरीर पर नंदग्राम कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी को दिए शिकायत में बताया कि उसका निकाह 21 जून 2013 में मसूरी में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। निकाह के दो साल बाद उसका शौहर, जेठ, जेठानी और सास छोटी-छोटी बातों को लेकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। बाद में पता चला कि शौहर और जेठ शराबी व जुआरी है। विरोध करने पर इस बात के लिए भी आरोपियों ने कई बार उसके साथ मारपीट की। 12 अप्रैल 2021 को आरोपियों ने साजिश पूर्वक उसे कमरे में बंद कर दिया और तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर उसके साथ मारपीट की। तबतक पीटते रहे जबतक कि वह बेहोश नहीं हुई। इस दौरान आरोपियों ने उसके दोनों बच्चों के साथ भी बुरी तरह मारपीट की। 16 अप्रैल को उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसके पति ने अपने बड़े भाई के साथ जुआ खेलते हुए उसका सारा स्त्रीधन दाव पर लगा दिया। इसके बाद उसके जेठ द्वारा अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर आरोपी पति ने तीन बार तलाक बोलकर बच्चों सहित उसे घर से बाहर कर दिया। आरोप है कि जब उसके शौहर ने तलाक दे दिया तो उसके जेठ ने दोबारा घर में आने से पूर्व हलाला के लिए दबाव बनाया। हलाला के रूप में पीड़िता को पहले उसके साथ रहना होगा।