ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम पर लोगों को फंसा रहे साइबर ठग, ये है तरीका

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ओलंपियन और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए साइबर ठगों ने नया तरीका निकाला है। ठगों के जाल में फंसते ही लोगों को चूना लग सकता है।

फ्री रिचार्ज का दे रहे प्रलोभन

ठगों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि ‘नीरज चोपड़ा ?? ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में भारत सरकार सभी भारतीय बच्चों को Online पढ़ाई के लिए 2121 रुपये का 12 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। https://myfreerecharge.online

केंद्र सरकार की योजना नहीं

अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस तरह की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इसके झांसे से लोगों को बचने की सलाह दी है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि नीचे दिये लिंक पर फ्री रिचार्ज के लिए क्लिक करने पर पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। इसके बाद लोगों के खाते से पैसे उड़ा लिये जाते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।