नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स के एक कांस्टेबल के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी का कर्मचारी है जोकि छुट्टी के बाद आज ही ड्यूटी पर लौटा था।
कांस्टेबल के सुसाइड करने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिला डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी के एक कांस्टेबल टिंकू राम (30) ने आज अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। मृतक कांस्टेबल कोटकासिम अलवर कंपनी का कर्मचारी था। आज सुबह ही उसने छुट्टी से लौटकर ड्यूटी ज्वाइन की थी।
करीब साढ़े नौ बजे उसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल ने जिस गन से अपने को शूट किया वह आईएनएसएएस गन बताई जाती है। यह सुसाइड उसने हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर किया। दिल्ली पुलिस सुसाइड मामले की जांच में जुट गई है।