रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) हर शनिवार को ‘कोयला प्रेषण दिवस’ मनाएगी। कोयला प्रेषण बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी यह कदम उठा रही है। इस क्रम में कंपनी ने 25 सितंबर को ‘कोयला प्रेषण दिवस’ मनाई।
सीएमडी पीएम प्रसाद निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव और निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) भोला सिंह के साथ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, ताकि लक्ष्य एवं उद्देश्य पाया जा सके।
इस दौरान सीएमडी मुख्यालय से हर संभव मदद मिलने का आश्वासन दे रहे हैं। खनन और प्रेषण गतिविधियों से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ परिचालन क्षेत्रों के महाप्रबंधकों को अधिकतम उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए खानों में अपना अधिकतम समय बिताने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में सीसीएल के निदेशक तकनीकी वीके श्रीवास्तव ने आम्रपाली क्षेत्र और भोला सिंह ने कथारा क्षेत्र का दौरा किया।
सीएमडी ने कहा कि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के ’आत्मनिर्भर भारत मिशन’ में योगदान देने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन और कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंपनी उत्पादन और प्रेषण में वृद्धि करने के सभी उपाय कर रही है। देश में कोयले की मांग में वृद्धि हुई है। इसलिए कंपनी कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में अपना अहम भूमिका निभा रही है।
निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भी कंपनी के कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि देश के बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी नहीं हो। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोयला उत्पादन में 51% की वृद्धि देखी। निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) भोला सिंह ने कहा कि इस तरह के उपायों से कंपनी को लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।