बिहार पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने बेगूसराय में प्रतिबंधित दो एके-47 के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

बेगूसराय। बिहार पंचायत चुनाव को प्रभावित करने और अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।

पुलिस भी इसे चुनौती के रूप में लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय पुलिस ने प्रतिबंधित दो एके-47 हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को बेगूसराय के कपसिया चौक के पास से पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को दो एके-47 के साथ दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश कपसिया के चिरैया गाछी निवासी है। पुलिस ने पासवान के साथ एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि यह बदमाश काफी कुख्यात रहा है। वह एके-47 से कपसिया चौक के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसी बीच मुखबिर के जरिए इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिल गई। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो एके-47, 200 राउंड कारतूस, एके-47 के दो मैगजीन और छह लाख रुपये बरामद हुए हैं।