कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के रबी संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा, देखें पूरी सूची

कृषि झारखंड
Spread the love

  • रांची की चर्री देवी बनीं महिला किसान चैंपियन 

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टरने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के दूसरे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा कर दी है। अवार्ड के रबी 2021 संस्‍करण में उन किसानों व संस्‍थानों को सम्‍मानित किया गया, जिन्‍होंने पिछले रबी के मौसम में कृष-ई पद्धतियों को अपनाया और अपने खेतों एवं जिंदगियों में दृश्‍यमान प्रभाव प्रदर्शित किये। उनकी प्रति एकड़ आमदनी में वृद्धि हुई। 

खरीफ और रबी मौसमों के छमाही इवेंट, कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स से उन किसानों और संस्‍थाओं को सम्‍मानित किया जाता है, जिन्‍होंने सीमाओं को बिना स्‍वीकारे, वैकल्पिक सोच का आसरा लेते हुए स्‍वयं को सामान्‍य से ऊपर उठाया है और कृषि क्षेत्र में अपनी राइज जर्नी में सकारात्‍मक बदलाव को गति दी है। 5 श्रेणियों के अंतर्गत विजेताओं को 11 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिये गये। पूरे भारत के 45 कृष-ई सेंटर्स के किसानों ने अवार्ड के रबी 2021 संस्‍करण में हिस्‍सा लिया था।

इस मौके पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एफईएस स्‍ट्रेटजी एंड एफएएएस, एमएंडएम लिमिटेड) रमेश रामचंद्रन ने कहा, ‘हमें कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के 2021 रबी संस्करण के विजेताओं की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इन पुरस्कारों के माध्यम से हम उन किसानों और कृषि उद्यमियों को सम्‍मानित करना चाहते हैं, जिन्होंने नई कृषि तकनीकों और मशीनीकृत समाधानों सहित आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर ‘प्रति एकड़ आय’ में वृद्धि का प्रदर्शन किया है। ये कृष-ई चैंपियन प्रगतिशील खेती के दूत होंगे जो साथी किसानों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। यह उत्प्रेरक प्रभाव है जिसे हम बनाना चाहते हैं।’ 

कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के राष्‍ट्रीय विजेताओं का विवरण:

क्र.सं.श्रेणीनामविवरणकृष-ई सेंटररैंक
1महिला किसान अवार्डचर्री देवी
प्रगतिशील महिला किसान, कृष-ई चैंपियन को सम्‍मानित किया गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक कृष-ई पद्धतियों को लागू किया है जिससे उनकी प्रति एकड़ आमदनी बढ़ी है 
रांची
2युवा किसान अवार्डराहुल वर्मा
युवा चैंपियन किसान को सम्‍मानित किया गया जिन्होंने सफलतापूर्वक कृष-ई पद्धतियों को लागू किया है जिससे उनकी प्रति एकड़ आमदनी बढ़ी है 
छिंदवाड़ा
3तकनीक चैंपियन किसान अवार्डअमरीक सिंह
प्रगतिशील चैंपियन किसानों को सम्‍मानित किया गया जिन्‍होंने एग्रोनॉमी एवं मेकेनाइजेशन से जुड़ी सर्वोत्तम पद्धतियों को लागू किया है जिससे उनकी प्रति एकड़ आय में वृद्धि हुई है 
गुरुदासपुर1st  राष्‍ट्रीय स्‍तर
4मार्कंडेय कुमारबिहार शरीफ
पहला स्‍थान  पूर्वी क्षेत्र 
5प्रदीप कुमारज्‍वालपुर 
पहला स्‍थान  उत्‍तरी क्षेत्र 
6कैलाश दत्तात्रेय मोरेऔरंगाबाद
पहला स्‍थान  पश्चिमी क्षेत्र 
7दंडावेंकटरंगा रेड्डीमिरयालगुडा
पहला स्‍थान  दक्षिणी क्षेत्र 
8रेंटल पार्टनर चैंपियन अवार्ड
गुरूविर्यम जोधसिंहवाला

रेंटल इंट्रेप्रिन्‍योर्स को सम्‍मानित किया गया जिन्होंने रेंटल सेवाएं एवं उन्‍नत मशीनरी को उपलब्‍ध कराकर फार्म मेकेनाइजेशन को गति दी 
तरण तारन1st
9
नागेश्‍वर राव
टाडेपल्‍लीगुडम2nd
10
सोहन महडोले
छिंदवाड़ा3rd
11  रेंटल B2B पार्टनर चैंपियन अवार्ड

(
विशेष सम्‍मान)
अमरदीप सिंहसुल्‍तानपुर लोधी, नाकोधर