नई दिल्ली। अमेरिका की ऑस्ट्रेलिया के साथ परमाणु पन्नडुबी खरीदने की डील को फ्रांस ने पीठ में छुरा घोंपना वाला कृत्य बताया है। ऑस्ट्रेलिया पहले यही परमाणु पन्नडुबियां फ्रांस से खरीदने वाला था।
फ्रांस ने पांच साल पहले पारंपरिक रूप से संचालित 12 पनडुब्बियों को ऑस्ट्रेलिया को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ये सौदा 56 बिलियन यूरो का था, लेकिन इस बीच ब्रिटेन-अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया एक रणनीतिक साझेदारी पर डील कर ली। इन तीनों देशों के इस रक्षा समझौते ने फ्रांस के साथ हुए पन्नडुबी सौदे को खत्म कर दिया है। फ्रांस के विदेश मंत्री जॉ ईव ले ड्रियां ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्रांस का विश्वास का रिश्ता था, वह अब टूट गया है।
बकौल ड्रियां, राष्ट्रपति बाइडन का व्यवहार एकतरफा, क्रूर और पिछले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की याद दिलाता है।