पश्चिमी सिंहभूम। सराहनीय खबर पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी से आ रही है। यहां स्थित एसीसी प्लांट ने सीएसआर योजना से झींकपानी प्रखंड में कार्य करने वाली एएनएम को इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट की।
इसको लेकर चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने वितरण की गयी 5 स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बुका उरांव, एसीसी झींकपानी प्लांट के निदेशक राज गुरुंग आदि मौजूद थे।
मौके पर डीसी ने कहा कि वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य उप-केंद्र के प्रभारी को क्षेत्र भ्रमण में काफी सहयोग मिलेगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकेगा। इस दौरान एसीसी की ओर से 500 कोरोना किट भी सदर अस्पताल-चाईबासा को उपलब्ध करवाया गया।