चतरा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घूस लेते झारखंड के चतरा के टंडवा थाना के एएसआई को गिरफ्तार किया है। उसने मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर पैसे की मांग की थी। एसीबी के एसपी कौशल किशोर के निर्देश पर कार्रवाई हुई।
ये भी पढ़े : Big News : हाई कोर्ट ने दिये थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत की सीबीआई जांच के निर्देश
जानकारी के मुताबिक एसीबी टीम ने टंडवा थाना एएसआई केशव कुमार शर्मा को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टंडवा थाना परिसर से उसकी गिरफ्तारी हुई। एएसआई ने मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक शख्स से मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर पांच हजार रुपये मांगा था।
ये भी पढ़े : ब्रेकिंगः झारखंड हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर अवमानना का केस चलाने का दिया आदेश
शिकायतकर्ता घूस नहीं देना चाहता था। इसके बाद उसने एसीबी कार्यालय से संपर्क कर इस मामले में आवेदन किया। इसकी सत्य ता की जांच कराई गई। घूस मांगने की बात जांच में सही पाई गई। इसके बाद एसीबी के एसपी कौशल किशोर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की कार्रवाई से थाना परिसर में हड़कंप मच गया।