पति का 39 लाख रुपये लेकर फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

रोहतास। जैसी करनी वैसी भरनी। यहां यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। पति के 39 लाख रुपये और आभूषण लेकर फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार हुई है।

दोनों की गिरफ्तारी रोहतास जिले के डेहरी से बुधवार रात हुई है। यह मामला पटना के बिहटा थाने का है। प्रेमी की पहचान रोहतास के डिहरी निवासी संगोग कुमार के रूप में हुई है। वहीं महिला बिहटा के कौड़िया गांव निवासी बृजकिशोर सिंह की पत्नी प्रभावती देवी है। दानपुर एएसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार पत्नी फेसबुक के जरिये प्रेमी से बातचीत करती थी और उनका संबंध भी था।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पति बृजकिशोर सिंह के साथ पत्नी का तलाक का विवाद चल रहा था, लेकिन तलाक हुआ नहीं। वह अचानक पति के द्वारा उसके खाते में पैसा आने के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। यहां बता दें कि बृजकिशोर सिंह की शादी 14 साल पूर्व भोजपुर, बरहाड़ा थाना के बिन्दगांव निवासी प्रभावती देवी के साथ हुई थी। बिहटा में अपना खुद का घर बनवाने के लिये पैतृक संपत्ति बेच कर 39 लाख रुपये पत्नी की अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उसे क्या मालूम कि उसके साथ शुरू से ही धोखा हो रहा है।

जब ब्रजकिशोर गुजरात से बिहटा पहुंचा, तब देखा कि रूम का ताला बंद पड़ा है और घर पर पत्नी नहीं है, जिसकी शिकायत पति बृजकिशोर सिंह ने स्थानीय थाना में की थी।