इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की 42 वर्षीय महिला ने 12 साल पहले अपना देह दान करने का फैसला किया था। अब निधन के बाद इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उन्होंने अपना देह दान किया।
जैन परिवार की इस महिला का संकल्प उनके बेटे वीरेंद्र जैन ने पूरा किया। शहर के बैकुंठधाम कॉलोनी में रहने वाली कोमल बाई जैन का निधन 10 सितंबर को हुआ, जिसके बाद उनके बेटे ने उनका शरीर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में सौंपकर उनका अंतिम संकल्प पूरा किया। उनके बेटे वीरेंद्र जैन और परिवार के सदस्यों ने महिला के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए सौंपा है।
कोमल बाई ने मानव कल्याण के लिए यह कदम उठाया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी मां का मानना था कि मानव सेवा के लिए किसी भी तरह से हमारी जिंदगी किसी के काम आ सके तो यही सच्ची ईश्वर सेवा है।