सभी ओलंपिक पदकवीर और प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश खेल देश
Spread the love

  • लखनऊ में 19 अगस्त को होगा खिलाड़ियों का कुंभ : मुख्यमंत्री
  • सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को किया जाएगा आमंत्रित

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने की घोषणा की है। इस खिलाड़ी कुंभ में टोक्यो ओलंपिक के सभी पदकवीरों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सरकार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कृत और सम्मानित करेगी। इस आयोजन में खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ राज्य के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी इसमें  विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार अपने पूरे संसाधनों के साथ खिलाड़ियों के साथ है। जहां और जिस तरह के संसाधन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी, सरकार मुहैया कराएगी।

ये भी पढ़े : महिला नेशनल फुटबॉल टीम के शिविर की मेजबानी करेगा झारखंड

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित किया

सीएम योगी 13 अगस्‍त को गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में मंदिर व पूर्वांचल खेल विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से टोक्यो ओलंपिक में भारत के अबतक के सबसे बड़े खिलाड़ी दल ने प्रतिभाग किया। कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस बार भारतीय दल ने ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने देश मे खेल उन्नयन के लिए पीएम मोदी के खेलो इंडिया मुहिम की प्रशंसा की और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों व समाज के सभी लोगों से आगे आने की अपील की।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़

मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी। रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये तथा अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलंपिक में शामिल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि भी दी जाएगी। खिलाड़ियों की सम्मानित करने का यह आयोजन 19 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में सरकार बनाने के साथ ही हमने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर यूपी के खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत जीतने पर 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया था। प्रतिभाग करने वालों को धनराशि देने का प्रावधान किया। एशियाड व राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी धनराशि से सम्मानित करने की व्यवस्था बनाई।

जल्द शुरू होगा खेलों का प्रशिक्षण, बहाल होंगे कोच

कुछ खिलाड़ियों द्वारा खेलों के प्रशिक्षण बहाल करने के अनुरोध पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार जल्द खेलों का प्रशिक्षण फिर से शुरू करने जा रही है। इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही खेल प्रशिक्षकों को अच्छे मानदेय पर बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनौती से ही रास्ता निकालना पड़ता है, आपदा में ही श्रेष्ठ करने का अवसर तलाशना पड़ता है और खिलाड़ी इसके सर्व8उदाहरण होते हैं।

गोरखपुर में भरे पड़े हैं एक-एक नगीने

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोराखपुर में एक-एक नगीने भरे पड़े हैं। किसी ने अंतरराष्ट्रीय तो किसी ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  उन्हें भी आज के इस कार्यक्रम से पहले यह पता नहीं था कि यहां निशानेबाजी, टेबल टेनिस में भी इतने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गोरखपुर का सौभाग्य है कि यहां की तीन महिला हॉकी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी,  हॉकी की पूर्व ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित प्रेममाया, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित हॉकी की पूर्व अंतरराष्ट्रीय, ओलंपिक खिलाड़ी रंजना श्रीवास्तव, हॉकी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओलंपियन प्रीति दुबे की उपस्थिति रही। इन तीनों अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में स्वागत संबोधन अंतरराष्ट्रीय पहलवान व पूर्वांचल खेल विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 20 खिलाड़ियों को अपने हाथों से सम्मानित किया जबकि 55 का सम्मान मंच पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण बिपिन सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, शीतल पांडेय, संगीता यादव, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, पूर्वांचल खेल विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश सिंह, कुश्ती के राष्ट्रीय कोच चन्द्रविजय, अंतरराष्ट्रीय पहलवान जनार्दन यादव, राकेश सिंह पहलवान, कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, हॉकी गोराखपुर के अध्यक्ष धीरज सिंह हरीश आदि मौजूद रहे।

सीएम के खेल प्रेम के सभी हुए मुरीद

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेल व खिलाड़ियों के प्रति प्रेमभाव के सभी मुरीद हो गए। कार्यक्रम में सीएम योगी की व्यस्तता को देखते हुए 75 में से 20 खिलाड़ियों को उनके हाथों सम्मानित करने की रूपरेखा बनाई गई थी। ऐसा हुआ भी। इसके बाद जब संचालक ने सीएम से संबोधन के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने अपनी बात रखने से पहले बाकी 55 खिलाड़ियों को भी मंच पर बुलाने का निर्देश दिया। सीएम ने खुद मंच पर बुलाकर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों प्रेममाया, रंजना श्रीवास्तव व प्रीति दुबे के हाथों सम्मानित कराया। इस दौरान खिलाड़ियों को शाबासी देकर और ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

अमरनाथ यादव (कुश्ती, अंतरराष्ट्रीय स्तर, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक), आशुतोष तिवारी (कुश्ती, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक), विशाल पासवान (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), मेनका यादव (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), विवेक यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), नेहा यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर स्तर, नेशनल स्कूल गेम्स में तीसरा स्थान), अमन कुमार सिंह (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मुस्कान पासवान (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), सिराज (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), शिवम शाही (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), सृष्टि तिवारी (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, खेलो इंडिया कैम्प), संदीप प्रजापति (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, हाई वोड डाइविंग आल इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में दूसरा स्थान), अंकित यादव (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), गजेंद्र राय (निशानेबाजी, अंतरराष्ट्रीय स्तर, एशियन गेम्स कुवैत 2015 में प्रतिभाग), नीरज राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2017 में प्रतिभाग), उत्कर्ष सिंह (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2019 में प्रतिभाग), प्रशांतपति त्रिपाठी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2018 में प्रतिभाग), शगुन कुमारी (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), शुभमजीत लाल (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), शुभम सिंह एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री में तीसरा स्थान)। गोरखपुर मंडल के इन 20 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कें हाथों सम्मान मिला।

इन खिलाड़ियों को भी सम्‍मानित किया

उपरोक्त के अलावा इन 55 खिलाड़ियों को भी मंच पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विशिष्ट अतिथियों (ओलंपियन महिला हॉकी खिलाड़ियों) द्वारा सम्मानित किया गया। नीतीश यादव (कुश्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर, आल इंडिया विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), सत्येंद्र यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक), विकास चौहान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), यशवीर (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान), अच्युतानंद निषाद (कुश्ती, राज्य स्तर, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), विवेक यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक), अनिल (कुश्ती, राज्य स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती में प्रथम स्थान), जनार्दन (कुश्ती राज्य स्तर, राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), वैष्णवी सिंह (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), विनय पासवान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), वंदना (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), सेजल चौधरी (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), प्रदीप सैनी (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), पुष्पेंद्र चौहान (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), अरविंद यादव (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर खेलो इंडिया में तीसरा स्थान), श्रेया यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), विकास चौहान (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मुस्कान कन्नौजिया (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), रंजन (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), संदीप (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में चयनित), अजय यादव (वॉलीबॉल, जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), अतुल सिंह (वॉलीबाल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), कृष्णा जायसवाल (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), समीक्षा सिंह (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), सूरज चौहान (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2019 में तीसरा स्थान), सौरभ शुक्ला (तैराकी, राज्य स्तर, बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान), शिवेंद्र त्रिपाठी (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2020 में प्रतिभाग), हर्ष राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), ताबिस निहाल (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), दिव्य प्रकाश शुक्ला (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), अमिकेश सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), अस्मिता सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), ऋतु सोनकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2017 में दूसरा स्थान), सुमित दिवाकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), श्रेया रानी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), क्षमा गुप्ता (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), मानसी गौर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), ऋषभ जायसवाल (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), अभिषेक कुमार (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), प्रशांत राय (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, स्कूल नेशनल 2019 में प्रतिभाग), अमन राज (टेनिस बाल क्रिकेट, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल 2021 में प्रथम स्थान), निशा यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), ज्योति चौहान (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय (हैंडबॉल, चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मुक्ता तिवारी (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), समृद्धि सिंह (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), प्रिया शर्मा (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), आरती यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मानवेन्द्र यादव (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), प्रज्ञा यादव (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), अजय कुमार यादव (एथलेटिक्स, राज्य स्तर, अन्तर्विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग), नीरज चौरसिया (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), किरन चौहान (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), हेमलता शर्मा (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), नीतू यादव (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), काजल सिंह (बॉक्सिंग, राज्य स्तर, स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)।