धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के महुदा थाना अंतर्गत तारगा पंचायत के महुदा डीएवी से कतरास को जोड़ने वाली सिक्स लाइन सड़क में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गयी।
तारगा ग्रामीणों और शेख गुड्डू के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने की सूचना है। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से 10 राउंड गोली चली है, जिसमें तारगा के दो लोगों को गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची महूदा पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा कर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों में एक पक्ष बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं दूसरा पक्ष कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के समर्थक थे।