धनबादः देव प्रभा आउटसोर्सिंग में विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज के बखेड़े से यहां का काम-काज बुरी से तरह प्रभावित हो रहा है। आज मंगलवार को मासस के नेता बबलू महतो के नेतृत्व में सेल के देव प्रभा आउटसोर्सिंग के खिलाफ बंदी का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान पूरी तरह से ट्रांसपोर्टिंग एवं कोयला उत्पादन को ठप कर दिया गया। संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देव प्रभा और सेल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ढोल नगाड़े के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।
आंदोलनकारियों ने 19 सूत्री मांग को लेकर भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड सेल में चल रही आउटसोर्सिंग का पूरा चक्का जाम कर दिया। मौके पर मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि विगत 2017 से हम सभी आंदोलनरत हैं। कहा कि हर हाल में स्थानीय लोगों को रोजगार और विस्थापित पीड़ितों को न्याय देना ही होगा।