हेमंत सरकार को वादा पूरा करने का अल्‍टीमेटम, 10 अगस्‍त को होगा रांची जाम

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड यूथ एसोसिएशन ने हेमंत सरकार को वादा पूरा करने अल्‍टीमेटम दिया है। सदस्‍यों ने कहा कि 24 घंटें में हेमंत सरकार युवा, अनुबंध कर्मी और आम जनता से किये सभी वादे पूरी करें, वर्ना 10 अगस्त से रांची जाम होगा। एसोसिएशन के बैनर तले 08 अगस्त से राज्‍य के लगभग सभी जिला में एक साथ ‘झारखंड अगस्त क्रांति’ मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : नई स्थानीय नीति से झारखंड के आदिवासी, मूलवासियों को फायदा नहीं : रघुवर दास

अगस्‍त क्रांति में सभी लंबित नियुक्ति, सभी अनुबंध कर्मी, खतियान आधारित स्थानीय नीति और छठी जेपीएससी रद्द व सुधार के समर्थक भाग ले रहे हैं। सदस्‍यों ने दावा किया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन की खबरें आ रही है।

रांची से देवेन्द्रनाथ महतो, बोकारो से गुलाम हुसैन, धनबाद से सफी इमाम और राजेश ओझा, चतरा से प्रकाश कुमार और अजय राणा, रामगढ़ से संतोष कुमार, गिरि‍डीह से चंदन आनंद व पुरुषोत्तम कुमार, दुमका से रजनी मिर्धा, देवघर से पुरुषोत्तम कुमार, हजारीबाग से स्थानीय युवा, जामताड़ा से स्थानीय युवा आदि ने अगस्त क्रांति की अगुवाई की।

पूरे राज्‍य में यहां आंदोलन

रांची- मोरहाबादी मैदान

रामगढ़- सुभाष चौक 

धनबाद – रंधीर वर्मा चौक

बोकारो- नया मोड़ चौक

चतरा- चतरा स्टेडियम 3

हजारीबाग- जिला परिषद चौक

दुमका- सामहरणालय

गिरि‍डीह- झंडा मैदान

देवघर- डीसी ऑफिस

सरायकेला- जिला कार्यालय

पलामू- डालटनगंज