भैंस चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इतना मारा कि एक की हो गई मौत

अपराध बिहार
Spread the love

बिहार के सहरसा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। घटना सोनबरसा राज थाने के गढ़ अमृता गांव की है। जहां भैंस चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ा और जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की। इस मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया की भैंस चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक जख्मी है।

घायल जस्सी ने बताया कि हम लोग घूमकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव में भैंस चोरी को लेकर लोगों ने शोर मचाया और पकड़ लिया। जमकर पिटाई की। जख्मी युवक के चाचा पूरण यादव ने बताया कि भैंस चोरी के आरोप में अमृता गांव के नवटोलिया के पास लोगों ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। इससे रूपेश की जान चली गई और जस्सी जख्मी है। मृतक की पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के करीअत गांव के रूपेश पासवान के रूप की गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक अमृता गांव निवासी जस्सी यादव है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।