शेखपुरा में करंट लगने से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

बिहार
Spread the love

सारण। बिहार के शेखपुरा जिले के घाट कुसुंबा प्रखंड अंतर्गत सहरा गांव में भुनेश्वर महतो के 21 वर्षीय पुत्र दीपक महतो की करंट लगने से मौत हो गई।

इस संबंध में मृतक के पिता भुनेश्वर महतो ने बताया है कि उनका पुत्र घर से बाहर खेत की तरफ सब्जी लाने गया था कि अचानक इस दौरान 440 वोल्ट के तार की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची कोरमा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियावा गांव की है, जहां का निवासी रंजीत पासवान खेत में काम कर रहा था और इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

सीमावर्ती इलाका होने के कारण शव का पोस्टमार्टम शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया गया है। वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।