घर बनाने के लिए महिला ने बैंक से निकाले थे एक लाख रुपये, उच्चकों ने कार से यूं उड़ाये रुपये

अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित सब्जी बाजार से अपराधियों ने कार से एक लाख रुपये उड़ा लिये। पीड़ित महिला कचहरी रोड स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर अपने बेटे के साथ कार में सवार होकर घर जा रही थी।

इसी दौरान मोरहाबादी स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गाड़ी रोकी और बाजार चली गयी। थोड़ी देर बाद सब्जी खरीद कर वापस लौटी, तो पता चला कि कार में रखा पैसों से भरा बैग गायब है। इसके बाद पीड़ित महिला ने तुरंत घटना की जानकारी लालपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पीड़ित महिला ने लालपुर पुलिस को बताया कि उसने अपने घर के निर्माण कार्य के लिए बैंक से पैसे निकाले थे।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।