प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित छिलका पुल के पास युवक-युवती बेसुध पड़े थे। कुछ ही देर में यह बात जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गई। इसकी चर्चा होने लगी। स्थानीय लोगों ने युवक-युवती को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को भी दे दी।
जानकारी के मुताबिक बेसुध पड़ी 19 वर्षीय युवती बोकारो थर्मल जनता नगर की रहने वाली है। वहीं, 20 वर्षीय युवक और हजारीबाग इचाक का रहने वाला है। युवक ने सुबह 6 बजे बोकारो थर्मल पहुंचकर युवती को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोनों ने छिलका पुल के पास जाकर कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि लोगों की तत्परता से इन लोगों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़े : गोविंदपुर में कोयले के ऑफर पर विधायक ने सीसीएल सीएमडी से की बात, मिला ये आश्वासन
बताया जाता है कि दोनों आपस में प्रेम करते हैं। उनके पास से कई प्रेम पत्र भी बरामद हुए हैं। इससे पूर्व भी दोनों घर से भाग चुके हैं। इस मामले में बोकारो थर्मल और इचाक थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल अस्पताल में युवती की मां पहुंच चुकी है। दोनों के अलग-अलग जाति से होने के करण परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को बोकारो रेफर कर दिया गया है।