छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, पत्थरबाजी में मुखिया और सरपंच घायल

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। झारखंड में छेड़खानी, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में हैं। धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।

घटना का विरोध करने गांव के मुखिया और सरपंच पहुंचे, तो आरोपी दुकानदार ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद दर्जनों लोग आरोपी को पकड़ने पहुंचे, जहां हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के दौरान ही आरोपी की ओर से पत्थरबारी शुरू कर दी गई, जिसमें मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

वहीं, सूचना मिलते ही बलियापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि एक नाबालिग घर के पास स्थित एक राशन दुकान पर सामान लेने पहुंची थी, तभी दुकानदार बच्ची को गलत नीयत से दुकान के अंदर ले जाने लगा। बच्ची दुकान से भाग निकली और घटना की जानकारी परिजनों को दी।

घायल मुखिया और सरपंच को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएस पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया। जिसके बाद सिंदरी अंचल एचडीपीओ, बलियापुर थाने की पुलिस सहित चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने में लगी हुई है।