फीस न भर पाने पर प्रिंसिपल ने किया इतना जलील की रो-रो कर छात्रा ने दे दी जान

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

यूपी के उन्नाव में एक गरीब बच्ची को स्कूल प्रिंसिपल ने इतना जलील कर दिया, कि छात्रा ने रोते-रोते जान दे दी. प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल स्कूल फीस नहीं भरने पर 10वीं की छात्रा को स्कूल प्रशासन ने सबके सामने बेइज्जत किया कि उसकी रोते-रोते मौत हो गई. छात्रा के पिता ने इस घटना का जिम्मेदार प्रिंसिपल को ठहराया है.

पीड़ित पिता का आरोप है कि फीस न भर पाने की वजह से प्रिंसिपल ने उसे जरूरी असाइमेंट के लिए परमिशन नहीं दी थी. जब कि उस असाइमेंट के जरिए ही स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाना था. लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वो एक गरीब मजदूर हैं. उनकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती थी. महामारी में आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वो तीन महीने से बेटी की स्कूल फीस नहीं भर सके थे. इसके चलते उनकी बेटी को स्कूल प्रिंसिपल ने सरेआम जलील किया. और वो इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर पाई. हालांकि पुलिस के सीनियर अधिकारी लड़की की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से होने का शक जता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच के लिए बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.