सारण। बिहार में छोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर सैकड़ों लोग हर साल अपनी जान गंवा देते हैं।
ताजा मामला बिहार के शेखपुरा जिले का है। यहां कथित तौर पर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवती की मौत हो गयी। युवती को दस्त और उल्टी की शिकायत पर परिजनों ने पास के ही डॉक्टर के पास भर्ती करवाया था, जहां सही से इलाज नहीं होने के कारण युवती की जान चली गयी। मामला शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के दल्लू चौक का है।
बता दें कि अहले सुबह 5 बजे गढ़वा गांव निवासी बबलू राम की पुत्री मुस्कान कुमारी को दस्त की शिकायत पर शहर के दल्लू चौक स्थित शारदा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर कमलेश कुमार द्वारा युवती को दो बोतल पानी चढ़ाया गया और सलाइन चढ़ने के दौरान ही युवती ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री को कोई खास बीमारी नहीं थी, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से युवती की जान चली गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखपुरा में इससे पहले भी डॉक्टर की लापरवाही की वजह से कई ऐसी अप्रिय घटना घटित हो चुकी है। बरबीघा के श्रवण कुमार के क्लीनिक में 1 सप्ताह के भीतर 2 महिलाओं की जान जा चुकी है।