आनंद कुमार सोनी
कुडू (लोहरदगा)। संत चार्ल्स स्कूल जांगी में शैक्षणिक सत्र 2020-21और सत्र 2019-20 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके लिए आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी, नारायण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी अनिल उरांव, स्टेनो लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव सहित अन्य थे।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की टॉपर आर्ची कुमारी को 97.20% अंक मिले थे। उसने राज्य स्तर पर पांचवां और और जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। हंसिका बड़ाइक 96.60% अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही। फरजाना कौसर 94.40% अंक लाकर जिले में पांचवें, फरीदा खातून 94.20% अंक लाकर छठे, अंशू तिर्की 93.40% अंक लाकर सातवें और एना लकड़ा 92.60% अंक लाकर जिला में दसवें स्थान पर रही।
शैक्षणिक सत्र 2019-20 के टॉपर्स रहे इराम शदाफ ने 94.4% अंक लाया। वह जिला में तीसरे और शालू कुमारी 93.6% अंक चौथे स्थान पर रही। सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी के साथ बैग देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालय की मान्यता संबंधी कार्रवाई के लिए उसे भेजी जा सके। जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति और छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आप कड़ी मेहनत कर जीवन में सफलता अर्जित करते हैं तो विद्यालय और शिक्षकों का नाम होता है। शिक्षण एक परिश्रम व समर्पण का कार्य है। शिक्षक की मेहनत और शालीनता ही छात्रों के जीवन की आधी शिक्षा पूर्ण होती है। शेष छात्र-छात्राओं के परिश्रम पर निर्भर करता है। जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने से ही सफलता मिलती है।
स्वागत प्राचार्या सिस्टर सीमा एवं सिस्टर लीली द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधक सिस्टर डेजी और सिस्टर सबीना ने उपायुक्त का स्वागत किया। सिस्टर दीप्ति ने सम्मान समारोह का संचालन किया।