रांची। राजधानी रांची के कोकर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। मंगलवार की रात करीब 10 बजे कार रांची के टैगोर हिल से रांची रेलवे स्टेशन जा रही थी, तभी कोकर में यह घटना हुई।
गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। गाड़ी जब तक धधकती, तब तक तीनों लोग समय रहते कार से बाहर आ गए। गाड़ी मालिक अशोक राम खुद गाड़ी चला रहे थे। जहां कार में आग लगी, वहां पर कुछ गाड़ियां खड़ी थीं, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी अन्य वाहन में आग नहीं फैली। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
गाड़ी मालिक अशोक राम ने बताया कि उनकी इंडिका कार गाड़ी जल गई है। कार में जैसे ही एसी ऑन किया, वैसे ही धुआं निकलने लगा। वे गाड़ी से बाहर निकल कर बोनट चेक करने लगे। पता नहीं चल रहा था कि धुआं क्यों निकल रहा है। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गाड़ी में आग लग गई। हालांकि तब तक तीनों लोग गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। आसपास के लोगों ने कुछ बाल्टी से पानी कार पर फेंका, पर आग बढ़ती गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग वहां जलती कार को देखते रहे। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची।