पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव वैसे तो हमेशा ही अपने अंदाज और बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से अपनी पार्टी में ही बगावत को लेकर छाए हुए हैं। अपने करीबी को छात्र राजद के पद से हटाने के बाद तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन पर कार्रवाई का अल्टीमेटम देकर पार्टी कार्यालय और पार्टी के आयोजनों से दूरी बना ली है। तेज प्रताप ने न सिर्फ पार्टी कार्यालय से दूरी बनाई है बल्कि पटना से भी दूरी बना ली है। इन दिनों वह दिल्ली और यूपी की सैर कर रहे हैं।
पहले रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली पहुंचकर बहनों से राखी बंधवाते दिखाई दिये तो उसके बाद वहां के एक मॉल में दोस्तों संग पार्टी एन्ज्वॉय कर रहे थे। अब तेज प्रताप यादव वृंदावन पहुंच गए हैं। यहां भक्तिरस में डूबने के साथ ही गुरु के शरण में दिखाई दिये हैं। वृंदावन में अध्यात्मिक गुरु श्री वल्लभाचार्य के आश्रम में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब भी उनका मन अशांत होता है तो वह अपने गुरु के पास आ जाते हैं। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि किस बात को लेकर मन अशांत है तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सामने आई तस्वीरों में तेज प्रताप यादव श्री वल्लभाचार्य से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
इससे पहले रक्षाबंधन के अगले दिन तेज प्रताप यादव दिल्ली के एक मॉल में दोस्तों संग रिलैक्स मूड में दिखे थे। तेज प्रताप यादव के दोस्त चैतन्य यादव की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में वो हॉफ टी-शर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में तेज प्रताप दोस्तों के साथ कहीं कुछ खा-पी रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो कार में बैठे दिख रहे हैं। कुल मिलाकर तेज प्रताप यादव आक्रामक रुख के बाद अब थोड़ा अलग ही अंदाज अपनाते दिख रहे हैं।
तेज प्रताप यादव रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बहन मीसा भारती से मिले, उनसे राखी बंधवाई। इसी तरह बहन राजलक्ष्मी यादव के पास भी पहुंचे, जहां बहन ने उन्हें राखी बांधी। दोनों बहनों के साथ राखी की तस्वीर आरजेडी नेता ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर शेयर की।