टाटा स्टील ने जयंती पर सर दोराबजी टाटा को किया याद, दी श्रद्धांजलि

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने शुक्रवार को अपने पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा की 162वीं जयंती मनायी। इसकी शुरुआत जमशेदपुर में दोराबजी टाटा पार्क में श्रद्धांजलि सभा के साथ हुई। मुख्य अतिथि वाईस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्युफैक्चरिंग) सुधांशु पाठक और विशिष्ट अतिथि वाईस प्रेसिडेंट (टाटा वर्कर्स यूनियन) शत्रुघ्न कुमार राय ने विशेष आमंत्रित अतिथि और कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जेजे इरानी के साथ लीजेंड को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कार्यक्रम में डी बी सुंदर रामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, पीयूष गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट, सप्लाई चेन, तरूण डागा, मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा स्टील यूटिलिटीज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड समेत टाटा स्टील के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि आदि ने भी हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर पाठक ने कहा, ’सर दोराबजी टाटा हमारे संस्थापक जमशेदजी नसेरवानजी टाटा के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभायी। उनकी उदारता और उनके परोपकार हमें अपनी जमीन हासिल करने, अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने और ऊंचाइयों को छूते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’

शत्रुघ्न कुमार राय ने टाटा स्टील के लिए सर दोराबजी टाटा की योगदानों की चर्चा की। कहा कि आज के दिन हम सर दोराबजी टाटा, उनके प्रयासों और उनकी दूरदृष्टि को याद करते हैं, जो टाटा स्टील के भविष्य को निरंतर आकार दे रहे हैं। 

इस अवसर पर डॉ इरानी ने सर दोराबजी की यात्रा साझा की, जो आगे चल कर टाटा स्टील की स्थापना के रूप फलीभूत हुई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सर दोराबजी ने टाटा स्टील को वित्तीय संकट से उबारने के लिए अपनी पत्नी के गहने समेत अपनी निजी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी। 

आज उनकी जयंती का जश्न मनाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों (डिजिटल प्रदर्शनी, कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन क्विज और फोटो प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। ओलंपियन नीरज चोपड़ा और लवलीना बोरगोहाइन के साथ एक वर्चुअल सेशन ‘अ सेलेब्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स’ का भी आयोजन किया गया। इन ओलंपियनों ने कर्मचारियों, टाटा स्टील की विभिन्न खेल एकेडमियों के कैडेट्स और कोचों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया, जिन्होंने बड़ी संख्या में ऑनलाइन सेशन में हिस्सा लिया।

जमशेदपुर में कंपनी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने योग प्रतियोगिता, इंटर-जेडीसी ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप, इंटर-जेडीसी ट्रैक ऐंड फील्ड मीट, इंटर-ट्रेनिंग सेंटर गोल्फ टूर्नामेंट, ई-काता कराटे ऑनलाइन चैंपियनशिप, कोलकाता क्लब के साथ टीएफए का दोस्ताना मैच आदि समेत कई खेल कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।