बंगलूरू। कर्नाटक के हासन जिले में 38 बंदरों की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी राम और यशोदा बंदर पकड़ने में माहिर है। गांव में बंदर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे, इसलिए ग्रामीणों ने बंदरों को मारने की सुपारी दी थी।
जानकारी के मुताबिक, बंदर के शव हासन जिले के बेलूर तालुक के गांव में पाए गए थे। पुलिस के अनुसार, बंदरों को जहर देने से पहले उन्हें बुरी तरह पीटा गया। घटनास्थल से दो बंदर बोरे में तड़पते हुए मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ही बंदर की जान बचाई सकी। घटना को देखते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया।