एनपीए, केसीसी रिकवरी, केसीसी ऋण, पेंशन, बीमा में तेजी लाये : रविन्द्र सिंह

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा सहित अन्य शाखा में शाखा प्रबंधकों, बीसी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने शाखा की प्रगति का आंकलन और समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को एनपीए, केसीसी रिकवरी में तेजी लाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किसान को केसीसी ऋण प्रदान करने, खाताधारकों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति, सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने में तीव्रता लाने का निर्देश दि‍या।

ये भी पढ़े : सचिव का डीसी को पत्र, ग्रामीण विकास की योजनाओं पर करें फोकस

अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि बीसी बैंक का अभिन्न अंग है। इनके माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुगमतापूर्वक बैंकिंग सेवा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है। ऋण वसूली, सही किसान को ऋण दिलाने, एपीवाई, पीजेजेबीवाई, पीएसबीवाई, जनधन खाता खोलने, आधार आधारित खाता में राशि निकासी, जमा, हस्तांतरण आदि कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग के जारी दिशा निर्देश के अनुसार नागरिकों को प्राथमिकता के तहत सुविधा उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है। एलडीएम ने बीसी के कार्यो की सराहना की।

बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि बीसी के सहयोग से केसीसी, एनपीए ऋण वसूली, केसीसी ऋण, पेंशन, बीमा आदि तीव्रता के साथ किया जा रहा है। जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि आजीविका सखी मंडल की सक्रिय सदस्य व परिजनों का बीमा बीसी के माध्यम से कार्य योजना के तहत युद्धस्तर पर किया जायेगा।

बीओआई जमुआ रोकड़ अधिकारी रोहित सिन्हा, प्रमोद कुमार, शिवानंद बबलू, नरेश विश्वकर्मा, बीसी बीरेंद्र यादव, संजय कुमार, कासिम अंसारी, बहादुर पंडित, बीओआई खरगडीहा, मिर्जागंज सहित अन्य शाखा प्रबंधक, बीसी मौजूद थे। संचालन बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पांडेय ने किया।