पर्यटकों के लिए कल से खुलेगा लालकिला, ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में लालकिला अब पर्यटकों के लिए मंगलवार से खोल दिया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के चलते सुरक्षा कारणों से 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक के लिए लालकिला में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लालकिला सप्ताह में सोमवार को बंद रहता है। इस कारण 16 अगस्त को लालकिला पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया। लेकिन, मंगलवार से पर्यटक लालकिला में घूमने के लिए जा सकेंगे। ऑनलाइन टिकट के आधार पर पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। साथ ही कोविड-19 को लेकर पहले की तरह व्यवस्था लागू रहेगी।