धनबाद। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) टीके साहू को उनके विभाग के कर्मचारियों ने 4 अगस्त को विदाई दी। धनबाद विद्युत विभाग के सभी इकाई में काम की चुके साहू 31 जुलाई को रिटायर हुुए हैं। वे ईसीआरकेयू से काफी दिनों से जुड़े हैं। वर्तमान में यूनियन की शाखा दो के अध्यक्ष भी हैं।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि सहायक मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) अभिषेक आनंद थे। उन्होंने कहा कि टीके साहू सभी यूनिट में काम करने की क्षमता रखने वाले सीनियर सेक्शन इंजीनियर थे। मौके पर मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर डीके सिंह, पीके मुखोपाध्याय, सुदर्शन कुमार महतो, एमपी सिंह और आरके प्रसाद ने साहू के कार्यकाल की यादें ताजा की।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी सह सीनियर सेक्शन इंजीनियर (लोको) एनके खवास ने बताया कि इसके अलावा डीजल और सेंट्रल सब स्टेशन के सभी स्टाफ इस कार्यक्रम में मौजूद थे। मौके पर टीके साहू को फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उपहार भेंटकर उनके सुखमय, शांति और समृद्धि भविष्य की कामना की गई।