बालू के अवैध खनन मामले में पूर्व एसडीओ के पटना और उत्तरप्रदेश आवास पर छापेमारी

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार से आयी है। यहां अवैध बालू खनन के मामले में लगातार इससे जुड़े लोगों और अधिकारियों पर शिकंजा कसने का काम जारी है। आर्थिक अपराध इकाई ने अवैध धंधे में संलिप्त पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी (डेहरी) सुनील कुमार सिंह के पटना आवास सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।

अभियुक्त के घर से तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। इतना ही नहीं जांच में अवैध संपत्ति अर्जित करने का पता चला है। इसके बाद ईओयू की तरफ से रेड किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व एसडीओ सुनील कुमार सिंह के खिलाफ ईओयू ने केस दर्ज कर सर्च वारंट लिया है। सुनील सिंह के पटना आवास पालीगंज स्थित पत्नी जो सीडीपीओ हैं, उनके दफ्तर और आवास और उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास पर तलाशी अभियान चला। बता दें कि अवैध बालू खनन मामले में पहले 41 से अधिक अधिकारियों को हटाया गया। इसके बाद तीन दर्जन अफसरों को सस्पेंड भी किया गया है।