टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में बना प्लांट, मरीजों को लगातार मिलेगा ऑक्सीजन

झारखंड सेहत
Spread the love

रामगढ़। कोविड-19 का मुकाबला करने और भविष्य के लिए तैयार होने के अपने प्रयासों में टाटा स्टील ने एक और पहल की है। कंपनी के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने वहां स्थित टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक प्रेशर स्विंग एडसोर्शन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है। इससे वहां भर्ती होने वाले मरीजों को लगातार ऑक्‍सीजन मिलता रहेगा। 

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ सुधीर राय, महाप्रबंधक, मेडिकल सर्विसेस, डॉ राजन चौधरी, सलाहकार, मेडिकल सर्विसेस, सौरव रॉय, चीफ, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन और मनीष मिश्रा, जनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीजन भी उपस्थित थे।

टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 726 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। इसकी क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट है। ऑक्सीजन प्लांट के बगल में ऑक्सीजन मैनिफोल्ड, भरे और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिए भंडारण क्षेत्र है। इससे टाटा सेंट्रल अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन गया है। अस्पताल के अंदर सभी 50 बिस्तरों को निरंतर ऑक्सीजन सहायता प्रदान करके चिकित्सा की आधारभूत सुविधा को भी बेहतर करेगा।

टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से वेस्ट बोकारो में कोविड-19 से मुकाबले के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। समुदाय की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस वर्ष मई में वेस्ट बोकारो में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 80 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था। एक पूर्ण ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के अलावा टाटा स्टील कोविड केयर सपोर्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब तक वेस्ट बोकारो और उसके आसपास के 33,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। आने वाले दिनों में टाटा स्टील फाउंडेशन डिविजन के परिधीय गांवों के लोगो के घरों तक टीकाकरण प्रदान करेगा।

झारखंड में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर 1,83,000 से अधिक लोगों की सलाह दी गई है। समुदाय के बीच अब तक 34,000 से अधिक खाद्य पैकेट वितरित किए गए है। समुदाय के बीच 18,000 मास्क और कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए अब तक 35 लाख रैट किट वितरित किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर बीवी सुधीर कुमार, चीफ, सीबी, वेस्ट बोकारो डिविजन, पीके श्रीवास्तव, चीफ, सीईपी, वेस्ट बोकारो डिविजन, डॉ आशीष कुमार रॉय, सीएमओ, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, राजेश कुमार, हेड, सीईपी, वेस्ट बोकारो डिविजन, महेश प्रसाद, अध्यक्ष, आरसीएमएस, वेस्ट बोकारो और कैलाश गोप सचिव, आरसीएमएस, वेस्ट बोकारो भी उपस्थित थे।