- रांची जिला प्रशासन और कंपनी के बीच एमओयू
रांची। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आया है। सीएसआर के तहत सीसीएल 1.126 करोड रुपये की राशि का सहयोग करेगा। इसे लेकर 13 अगस्त, 2021 को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सीसीएल एवं रांची जिला प्रशासन के बीच एमओयू साइन किया गया। रांची उपायुक्त छवि रंजन की उपस्थिति में सीसीएल के एसडी एंड सीएसआर के विभागाध्यक्ष एसएस लाल और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में रांची सिविल सर्जन के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
ये भी पढ़े : सीसीएल प्रबंधन ने एक सप्ताह में क्वार्टर और जमीन खाली करने का सुनाया फरमान
सीसीएल के सीएसआर मद से रांची जिले के सोनहातु और ओरमांझी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड के लिए 200 एलपीएम क्षमता युक्त 2 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट, ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली के साथ स्थापित किया जाएगा। इसपर 1.126 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह परियोजना कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों की दिशा में एक कदम है। साथ ही, यह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद करेगी। इस मौके पर सीसीएल की ओर से उप प्रबंधक सिविल श्रीमती साक्षी होरो, सहायक प्रबंधक श्रीमती श्वेता हांसदा, सहायक प्रबंधक उपहार कौशल भी मौजूद थे।