मतदाता जागरुकता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता

झारखंड
Spread the love

  • कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग

रांची। स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता के लिए स्वतंत्रता दिवस, 2021 के अवसर पर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ऑनलाइन कविता लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता करा रहा है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 अगस्त, 2021 तक प्रविष्ट्यां आमंत्रित की गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी द्वारा अपना कविता लेखन एवं पेंटिंग sveepjharkhand@gmail.com पर भेजा जाना है। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन विजेताओं को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनाम के रूप में स्मृ-ति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कविता लेखन प्रतियोगिता का विवरण :-

विषय- वोटर लिस्ट में पंजीकरण/ मतदाता जागरुकता

पेंटिंग के लिए इस्तेमाल करें A3 एवं A4 साइज के पेपर्स।
पेंटिंग के लिए वाटर कलर, एक्रिलिक रंग ऑयल पेस्टल का प्रयोग करें।
पेंटिंग के स्कैन या अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीर ही सबमिट करेंगें।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें :-

कविता/ पेंटिंग मौलिक होनी चाहिए।
कविता/ पेंटिंग का मेल करते समय अपना नाम, पता,स्कूल/ कॉलेज, कांटेक्ट नंबर और स्कूल /कॉलेज की आईडी कार्ड को जरूर भेजें।
इसमें कोई छात्र छात्रा पेंटिंग अथवा कविता दोनों प्रतियोगिता में भाग ले सकता है और प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए एक ही प्रविष्टि भर सकता है।

पुरस्कारों की घोषणा 15 अगस्त को मंत्रिमंडल विभाग की वेबसाइट www.cco. jharkhand.gov.in एवं सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाएगी।