वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरने वाली कुथिरन सुरंग की खुलेगी एक छोर

अन्य राज्य देश
Spread the love

केरल। केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया गया है। यह राज्य की पहली सड़क सुरंग है। इससे केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से संपर्क में काफी सुधार होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह निर्देश दिये हैं।

यह सुरंग 1.6 किलोमीटर लंबी है। यह सुरंग पीची-वजहानी वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरती है। यह सड़क वन्यजीवों को खतरे में डाले बिना उत्तर-दक्षिण गलियारे में महत्वपूर्ण बंदरगाहों और कस्बों से संपर्क में सुधार करेगी।

गडकरी ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में बदलाव से हर नागरिक के लिए बेहतर आर्थिक अवसर सुनिश्चित हो रहे हैं।