रांची। राष्ट्रीय सेवा योजना की रांची विश्वविद्यालय इकाई और यूनीसेफ, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरुकता कार्यक्रम मोरहाबादी क्षेत्र में चलाया गया।
एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि आज के जागरुकता कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मोरहाबादी क्षेत्र के सब्जी मार्केट, मछली मार्केट, फल मार्केट सहित आसपास के होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान आदि में लगी भीड़ को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। वैक्सीन लगाने की अपील भी की।
जागरुकता कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, विकाश कुमार सिंह, दिवाकर आनंद, दीपा कुमारी, प्रभात कुमार, श्रुति, उज्ज्वल, अंकित एवं वरदा इमाम की उल्लेखनीय भूमिका रही।