नई दिल्ली। लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए गुड न्यूज है। आवेदक अगले हफ्ते से घर बैठकर 10 मिनट में लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।
घर बैठकर आवेदक किसी भी समय लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकेगा। जिसके बाद उसे घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। परिवहन विभाग की सभी 70 सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएंगी। ऑनलाइन ही फीस भरना होगा। टेस्ट पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अथॉरिटी में जाकर टेस्ट देना होगा। अथॉरिटी में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही सभी गैर जरूरी काउंटर भी बंद कर दिए जाएंगे।
दिल्ली देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर परिवहन विभाग से जुड़े कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में हर साल पांच लाख से ज्यादा लर्निंग लाइसेंस बनते है। जिसमें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या ढाई लाख बताई जाती है।