रांची। नौकरी जुगाड़ से नहीं, काबिलियत से मिलती है। यह बात जानते हुए भी बेरोजगार युवक ठगी के शिकार हो जाते हैं। रांची के नामकुम थाने की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नामकुम थाने की पुलिस ने नामकुम ओवर ब्रिज के नजदीक से उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शौकत अंसारी है। पुलिस ने आरोपी शौकत अंसारी को आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर गिरफ्तार किया है। नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शौकत अंसारी कई दलालों के साथ मिलकर युवाओं को ठगने का काम करता था। सेना में बहाली करा देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है।
उन्होंने बताया कि राज्य के ठगी के शिकार युवकों ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस शौकत अंसारी के दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि शौकत अंसारी आर्मी गेस्ट हाउस में काम करता था और वहीं पर बेरोजगार युवकों को गेस्ट हाउस में बुलाकर ठगी का कारोबार करता था। शौकत अंसारी बेरोजगार युवाओं को मेडिकल और रिटेन एग्जाम में बात करा देने की गारंटी दिया करता था।